Madhya Pradesh Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : क्या है, और कैसे करे अवेदन और पाए रोजगार ?

क्या है मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना : मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना एक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य में गरीबी को कम करना है और उनके जीवनायात्रा को सुधारना है। इस योजना के अंतर्गत, मध्यप्रदेश के नव निर्मित उद्योगों में योग्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और उन्हें रोजगार की अवसरों से जोड़ा जाता है।

इस योजना के अंतर्गत, सरकार उद्योगों के साथ साझेदारी करती है और निजी प्रशिक्षण संस्थानों को चुने जाते हैं जो प्रशिक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी लेते हैं। इन प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त कराया जाता है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसरों में सुधार होता है।

योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद, युवाओं को स्वरोजगार या नौकरी के लिए संबंधित उद्योगों में रोजगार प्रदान किया जाता है।





कब होगी शुरुरात : मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल भी सिखाया जाएगा। इसके लिए संस्थाओं का पंजीयन 7 जून और युवाओं का 15 जून से होगा।

युवाओं को उद्योगों के साथ सेवा क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण के साथ शिष्यवृत्ति भी दी जाएगी। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा। राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के बीच 31 जुलाई को अनुबंध होगा। युवाओं को प्रशिक्षण देने की शुरुआत एक अगस्त से होगी।

योग्यता और सैलरी : प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के स्थानीय निवासी पांचवीं से 12वीं उत्तीर्ण युवा को आठ हजार रुपये, 

आइटीआइ उत्तीर्ण को आठ हजार 500 रुपये, 

डिप्लोमाधारी को नौ हजार रुपये और 

स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को दस हजार रुपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति दी जाएगी।

दस्ताबेज और कैसे करे आवेदन (DOCUMENTS & HOW TO APPLY) : 

  • Domicile of Madhya Pradesh.
  • Aadhar Card.
  • Ration Card.
  • Income Certificate.
  • Mobile Number.
  • Education Related Documents.
  • Bank Account Details.


WEBSITE FOR APPLY : आप इस SITE मै जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 
               
                      http://www.seekhoaurkamao-moma.gov.in/

                   और पूरी  जानकारी के लिए आप यहां PDF पढ़ सकते हैं 

http://seekhoaurkamaomoma.gov.in/WriteReadData/PdfDocument/636961355432331838.pdf


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"Mystery of the Bermuda Triangle: Unraveling the Enigma"

What is ChatGPT? Must Know about it a Powerful AI "ChatGPT: The Future of Conversational AI Unveiled